भास्कर हेल्पलाइन पर लोगों ने सीएम अशोक गहलोत से पूछे प्रश्न...पढ़िए चुनिंदा 5 सवालों के जवाब


जयपुर. कोरोना से राजस्थान की जंग जारी है। हर विभाग से लेकर सरकार तक कोरोना को हराने में जुटी है। इस बीच यदि आपको लगता है कि सिस्टम में कोई गैप है, कहीं कोई कमी है, किसी जरूरतमंद तक मदद या बचाव-उपचार नहीं पहुंच रहा है तो दैनिक भास्कर के पाठक सीधे मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत को बता सकेंगे, सवाल कर सकेंगे। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सुझाव भी साझा कर सकते हैं हमारे इस वॉट्सएप नंबर पर- 9560509396



ध्यान रखें कि-



  • कोरोना संबंधी संदेश या सूचना सिर्फ वॉट्सएप ही करें। 

  • आपके सारे संदेश पहले भास्कर पढ़ेगा और चयनित 5 प्रश्नों को सीएम तक पहुंचाया जाएगा। 

  • सीएम के जवाब अगले दिन प्रकाशित किए जाएंगे।                                                               


 कोरोना के कारण राज्य में बेराेजगारी का खतरा मंडरा रहा है? इससे निपटने के लिए सरकार के पास क्या प्लान है? 
-राज आर्यन मीणा, जयपुर


जवाब : सरकार उद्योग, कृषि और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। आने वाले समय में इसे और गति देने के लिए आर्थिक टास्क फोर्स भी गठित की गई है। अर्थव्यवस्था भारत सरकार के फैसलों से प्रभावित होती है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार फैसले करेगी।


लॉकडाउन के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इससे उबरने के लिए सरकार के पास क्या रणनीति है? 
-जाेगा राम जाट, अलवर 


जवाब: विभागीय खर्चों में कटौती कर रहे हैं। उद्योगों को राहत देते हुए दो माह के बिजली बिल स्थगित किए हैं। पर्यटन व होटल व्यवसाय के लिए दो माह के राज्य जीएसटी के पुनःभरण का निर्णय लिया है। एक्साइज और बार लाइसेंस शुल्क में कटौती की है। केंद्र को भी आग्रह किया है कि सभी राज्यों को इस मुश्किल समय में सहायता के लिए एक लाख करोड़ रु. के पैकेज दे।


पहले टिड्डी फिर ओलाे की मार और अब लाॅकडाउन से किसान प्रभावित हाे रहे हैं, इनके लिए सरकार के स्तर पर क्या प्लानिंग है?  
-हर्ष चौधरी, सीकर


जवाब : टिड्डी से प्रभावित जिलों में करीब 30 करोड़ की तात्कालिक मदद एवं एसडीआरएफ से भी किसानों को अनुदान के रूप में 124 करोड़ रु. की सहायता की गई है। ओलावृष्टि व अन्य आपदाओं से प्रभावित किसानों को 2855 करोड़ के बीमा क्लेम का भुगतान हुआ है। सहकारी फसली ऋण चुकाने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की है। 


कोरोना के खिलाफ जंग में अभी तक राजस्थान को कितनी सफलता मिली है? यह जंग अभी और कितने समय तक चलेगी?
-ध्रुव सैनी, बीकानेर


जवाब : कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार के प्रयासों की हर जगह प्रशंसा हो रही है। उम्मीद है कि प्रदेशवासियों के सहयोग और कोरोना के खिलाफ हमारे अग्रणी योद्धाओं के अथक प्रयास से हम इस पर जल्द काबू कर लेंगे।


जिन जिलों में काेराेना के मरीज नहीं हैं, वहां काेराेना न फैले इसके लिए क्या सरकार अलग से काेई विशेष इंतजाम कर रही है? 
 -सियाराम मीणा, पिपल्या, बूंदी


जवाब : सरकार चिकित्सकीय दलों द्वारा स्क्रीनिंग, पॉजिटिव केस पाए जाने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट द्वारा कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान और आईईसी द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रयासरत है।